डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा, 21 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा के द्वारा स्थानीय कम्पनियों में आई.टी.आई प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने के लिए 23 जून को साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है।
आद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बालोतरा के प्रभारी अधिकारी मनोहर परिहार ने बताया कि स्थानीय कम्पनियों में आई.टी.आई प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने के लिए 23 जून, रविवार को प्रातः 9 बजे से साक्षात्कार लिये जायेगे।
उन्होने बताया कि आई.टी.आई ट्रेड वेलडर, विद्युत कार, टर्नर एवं फिटर व्यवसाय 2019 से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों साक्षत्कार दौरान 4 फोटो, आई.टी.आई पास अंकतालिका, दसवीं पास अंकतालिका एवं आधार कार्ड अपने साथ लेकर आये। उन्होने बताया कि रोजगार उपलब्ध करवाने में बालोतरा व बाडमेर जिले के प्रशिक्षणार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।