डीपी न्यूज मीडिया
मोतीसरा। ग्राम पंचायत मोतीसरा में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम पंचायत परिसर और अमृत तालाब पर पौधरोपण किया गया। साथ इनके सरंक्षण का भी संकल्प लिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक रणछोड़ वन,सुरक्षा गार्ड जबराराम भील, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार,ग्रामीण कानाराम देवासी सहित मौजूद रहे।

