बालोतरा शनिवार को गुणवत्ता नियंत्रण अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर उद्यान के उप निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में कृषि आदान विक्रेताओं की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया।
गुणवत्ता नियंत्रण दल द्वारा जिला मुख्यालय पर उद्यान के उप निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में हेम किरण एजेन्सी बालोतरा एवं माताजी बीज भण्डार के परिसर से बाजरा एवं मूंग फसलो की विभिन्न किस्मों के नमूने आहरण कर प्रयोगशालाओं में जांच हेतु भिजवाए गए।
उद्यान के उप निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुणवता नियंत्रण अभियान कृषको को अच्छी किस्म के बीज, उर्वरक एवं कीटनाशकों की उपलब्धता की सुनिश्चिता के लिए चलाया जा रहा है।
गुणवता नियंत्रण दल में सहायक निदेशक पदम सिंह भाटी, उप योजना निदेशक सुखदेव एवं कृषि अधिकारी छगुलाल गुर्जर उपस्थित रहें।

