राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के छात्र ई-पीसीपी के कार्य 15 जून तक ऐप से कर पाऐंगे पूरा

DP NEWS MEDIA

बालोतरा/जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के सत्र 2023-24 के स्ट्रीम-1 में पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए सैद्धान्तिक और प्रायोगिक विषयों के “ई-व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम (e-pcp) का संचालन Rajasthan State Open School  मोबाईल ऐप एवं वेबसाइट के माध्यम से किया जा रहा है। सभी अभ्यर्थियों को गूगल प्लेस्टोर से Rajasthan State Open School ऐप एवं वेबसाइट द्वारा अपनी SSO ID से लॉगिन कर निर्धारित अवधि में ई-पीसीपी कार्य पूरा करना होगा।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के निदेशक श्री आशीष मोदी ने बताया कि छात्रहित में ई-पीसीपी की अवधि 04 जून 2024 से बढ़ाकर 15 जून 2024 कर दी गई है। उक्त ऐप का क्रियान्वयन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए किया गया है। इससे अभ्यर्थी बिना रूकावट के किसी भी स्थान से अपनी परीक्षा की तैयारी ई-कॉन्टेंट द्वारा एवं ई-पीसीपी में भाग ले सकते है, जिससे उनके कार्यदिवस में कोई बाधा न हो एवं उनके समय, श्रम एवं धन की बचत हो सके।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी संदर्भ केंद्र या कार्यालय के दूरभाष नंबर 0141-2717074 पर संपर्क कर सकते हैं या ई-मेल admmrsos@gmail.com  पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त, आर.एस.ओ.एस. की वेबसाइट http://www.rsos.rajasthan.gov.in  से भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!