पशु और पक्षियों के लिए की पेयजल व्यवस्था,पशु खेलियों में टैंकरों से भरवाया पानी
DP NEWS MEDIA
बालोतरा. जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी एवं बिजली के साथ ही हीटवेव के उपचार के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशों की पालना में पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न ग्रामीणॉंचलों का भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लिया।
पंचायती राज के अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली एवं जहां पर भी पानी की समस्या मिली वहां पर जलदाय विभाग के अभियंताओं से समन्वय कर पेयजल आपूर्ति करवायी। इसके साथ ही अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान जहां पर भी पशु खेलियॉं खाली पायी गई वहां मौके पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर उन पशु खेलियों को पानी से भरवाया गया ताकि इस प्रचण्ड गर्मी में पशुओं को भी पीने का पर्याप्त पानी मिलें।
अधिकारियों द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर पानी की व्यवस्था की है। गौ शालाओं में पीने के लिए पानी और पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की है। अधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर हिटवेव संबंधी सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की।

