डीपी न्यूज मीडिया
अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम
बालोतरा । पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन इंडिगो कलर थीम के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन इंडिगो कलर थीम के साथ “अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम ” स्लोगन पर आधारित कार्मिक एवं मजदूर लक्षित समूह को मध्य नजर रखते हुए श्रम विभाग कार्यालय एवं विकास अधिकारी हीरालाल के सहयोग से मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मतदाताओं को 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर कार्य करते हुए महिला समूह के द्वारा रंगोली बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।
मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर अधिकाधिक लोगों को मतदान दिवस 26 अप्रैल की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने स्व विवेक से मतदान करने का आह्वान किया गया।

