डीपी न्यूज मीडिया
स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश
बालोतरा। पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में राजकीय विभागों में स्वीप गतिविधियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए स्वीप गतिविधियों को सफलतापूर्वक संपादित करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने और विभिन्न विभागों के सहयोग से 75 प्लस मतदान लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आवंटित गतिविधियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी मतदाता जागरूकता गतिविधियों की स्पष्ट फोटो एवं वीडियो बनाकर साझा करने को कहा। बैठक में विगत चुनाव के दौरान न्यून प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त मेघराज डूडी, विकास अधिकारी हीरालाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की निदेशिका गंगा चौधरी, पुलिस विभाग प्रतिनिधि, जलदाय, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।
