रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
संम्बधित जलदाय विभाग के अधिकारी सहायक अभियंता को भी करवाया अवगत
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज मीडिया: क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर में मेघवालों की बस्ती में बनी जलदाय विभाग की सार्वजनिक टंकी गत कई महीनों से पड़ी है खाली , आसपास कहीं सार्वजनिक पानी नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पानी की स्मस्या का सामना करना पड़ रहा है व पशुओं को भी पानी नसीब नहीं हो रहा है। मेघवालों की बस्ती में वीरमाराम सेजु ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि हमारे इस सार्वजनिक बनी जलदाय विभाग की टंकी लंबे समय से खाली पड़ी है हमारे मेघवालों की बस्ती में लगभग 100 घरों की आबादी है और यहां आस पास इस टंकी के अलावा कहीं भी सार्वजनिक पानी नहीं है ओर आस पास पानी भी खारा है इस टंकी में पानी नहीं आने से हमारी मेघवालों की बस्ती में पानी की स्मस्या है हमारे माल मवेशी भी दर दर भटक रहे हैं स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि व जलदाय विभाग व प्रशासन से निवेदन है कि हमारी लिगल समस्या का समाधान किया जाए ।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्या का समाधान समय नहीं होता है तो हम धरने पर बैठेंगे ।
यह रहे मौजूद :इस अवसर पर
विरमाराम सेजु, धुंकलाराम सेजु, पेमाराम मेघवाल , मोहम्ताराम मेघवाल सहित दर्जनों लोग मोजुद रहे।
इनका कहना है:
“यह मामला मेरी जानकारी में आया है मैं जेईएन व विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेज रहा हूं इस स्मस्या का समाधान हम से होता है तो करवा देंगे नहीं तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दूंगा।”
कैलाश मीना सहायक अभियंता(जलदाय विभाग)धोरीमन्ना
