– अंगूली पर निशान,राष्ट्र के नाम,26 अप्रैल को करेंगे मतदान
बाड़मेर। लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे। स्वयं मतदान करने के साथ अन्य लोगांे को प्रेरित करें। समस्त मतदान केन्द्रांे पर मतदाताआंे के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्वीप नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने गुरूवार को सतरंगी सप्ताह के दूसरे दिन मंगला प्रोसेसिंग टर्निनल मंे केयर्न ऑयल एंड गैस के कार्मिकांे एवं श्रमिकांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने कहा कि श्रमिकांे एवं कामगारांे के लिए मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश का प्रावधान किया गया है। मतदान दिवस पर प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य प्रकार के दस्तावेजांे के माध्यम से अपनी पहचान प्रमाणित कर मतदान किया जा सकता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पलनीचामी ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। उन्हांेने श्रमिकांे से लोकतंत्र के उत्सव में स्वयं के साथ अपने परिजनों की भागीदारी सुनिश्चित करवाने की अपील की। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने कहा कि निर्वाचन विभाग की ओर से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए न्यूनतम 75 फीसदी मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि 26 अप्रैल को कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे और सबको मतदान के लिए प्रेरित करें। स्वीप सहायक कॉर्डिनेटर डा.रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि महिला मतदाताआंे को भी मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। हमारा प्रयास रहे कि प्रत्येक मतदाता मतदान केन्द्र पहुंचकर आवश्यक रूप से मतदान करें। इस दौरान मजदूरांे एवं कामगारांे को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने एवं अन्य लोगांे को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। श्रमिकांे ने इंडिगो कलर थीम के साथ अंगूली पर निशान,राष्ट्र के नाम, 26 अप्रैल को करेंगे मतदान का संदेश दिया। केयर्न ऑयल एंड गैस के वरिष्ठ प्रबंधक शैलेष शर्मा ने कार्यक्रम आयोजन के लिए आभार जताते हुए मतदाता जागरूकता गतिविधियांे मंे सक्रिय भागीदारी एवं मतदान दिवस पर अधिकाधिक मतदान के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉ.बी.आर.जाट,स्वीप प्रकोष्ठ टीम सदस्य कुंजबिहारी जोशी, विष्णुदत समेत विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तीसरे दिन वॉक थान का आयोजन आजः सतरंगी सप्ताह के तहत तीसरे दिन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर वॉकथोन का आयोजन होगा। इसमें सेवारत मतदाता, सरकारी कार्मिक शामिल होंगे। इस दिन का रंग ब्लू तथा स्लोगन ’कर्तव्य पथ पर, राष्ट्रहित में’ रहेगा।


