डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा। लोकसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी के ग्रामीणों, कृषि महाविद्यालय बायतु के छात्र-छात्राओं तथा ICDS के कार्मिकों के द्वारा ग्राम पंचायत भवन बायतु चिमनजी में रंगोली बनाकर 26 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान के सानिध्य में बायतु उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमादेवी द्वारा महिलाओं, पुरुषों व छात्रों को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतू शपथ दिलाई गई।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी द्वारा कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं मोटिवेशन भाषण दिया गया। तथा छात्र व छात्राओं की ग्राम पंचायत वार अलग-अलग टीमें बनाकर शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु प्रेेरित किया। साथ ही प्रथम आने वाली वाली टीम को कॉफी विथ कलक्टर का पूर्ण आश्वाशन दिया।
इस दौरान स्वीप प्रभारी डॉ. भंवरलाल गोदारा विकास अधिकारी पंचायत समिति बायतु द्वारा स्वीप कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। तथा ग्राम पंचायत परिसर में स्थित महात्मा गांधी ज्ञान केन्द्र व ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय, कृषि महाविद्यालय बायतु का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर गोमाराम पोटलिया ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी, डॉ. मदन मोहन कुमावत अधिष्ठाता, डॉ. दुर्गाप्रसाद, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. सीमा यादव, नाहर सिंह सहायक आचार्य कृषि महाविद्यालय बायतु, डूंगरचन्द दर्जी, सहायक विकास अधिकारी, पूजा कुमारी, सीमा गोदारा पटवारी, गोरधनराम चौधरी, कनिष्ठ सहायक, राजेन्द्र पोटलिया, हनुमानराम कड़वासरा, पप्पुराम पीरोणी ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

