डीपी न्यूज मीडिया
बालोतरा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय बाड़मेर, प्राधिकरण मुख्यालय बालोतरा एवं जिले की चयनित पंचायत समिति स्तर पर तय की गई पी.एल.वी में पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स को पैनल में शामिल करने हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी परीक्षा अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिन्दी लिखने का तथा पढने की कुल मिलाकर अच्छी व व्यापक जानकारी व क्षमता होनी चाहिए।
आवेदन पत्र
इस परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।
पदों की संख्या
पंचायत समिति बाड़मेर, धोरीमन्ना, शिव, चौहटन, बालोतरा, सिणधरी, आदेल, पायला कलां, बायतु एवं सिवाना में क्रमशः 03-03 रिक्त पदों पर कुल 30 पदों पर आवेदन कर सकते है।
परीक्षा
आवेदक को प्रशिक्षण हेतु चयन करने के लिये साक्षात्कार लिया जाकर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त पी.एल.वी. को सफल घोषित किया जायेगा। सफल घोषित किये जाने के पश्चात उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पहचान पत्र दिया जायेगा जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का प्रतीक चिन्ह होगा।
चरित्र
आवेदक द्वारा ऐसे दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है जो आवेदक के संबंधी न हो। ऐसे चरित्र प्रमाण पत्र छः माह की अवधि से अधिक के पुराने नहीं होने चाहिए।
शारीरिक योग्यता
आवेदक को मानसिक व शारीरिक रूप से पूर्ण स्वास्थ्य होना चाहिए तथा उसें किसी प्रकार का शारीरिक दोष जो किसी सामान्य सेवाओं के परिपालन में बाधा डालता हो, नहीं होना चाहिए तथा संबंधित व्यक्ति पर किसी प्रकार का कोई मुकदमा लम्बित नहीं होना चाहिए तथा राजनितिक परिपेक्ष से नहीं होना चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ निम्न प्रलेख प्रस्तुत किया जावे
1. जन्म तिथि का प्रमाण पत्र हेतु सैकेण्डरी परीक्षा के प्रमाण पत्र की प्रति।
2. शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की प्रति।
3. दो मूल चरित्र प्रमाण पत्र दिनांक सहित जो छः माह से अधिक पुराने नहीं होने चाहिए।
4. आवेदन पत्र पर स्वयं का हस्ताक्षर युक्त पासपोर्ट साईज का नवीनतम फोटो लगा होना चाहिए।
5. जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
(नोट-उपरोक्त प्रमाण पत्र की प्रतियां स्वंय द्वारा प्रमाणित होगी)
6. आधार कार्ड की प्रतिलिपि
7. शपथ-पत्र (किसी प्रकार का कोई मुकदमा लम्बित नहीं होने का)
आवेदन की अंतिम तिथि: आवेदन पत्र इस कार्यालय में 18 अप्रैल को दोपहर 01 बजे तक इस कार्यालय पर पहुंच जाना चाहिए। इस तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। अपूर्ण आवेदन पत्र अथवा वांछित प्रमाणित पत्रों की सत्यापित अथवा आवश्यक प्रमाण पत्रों के संलग्न न होने पर अथवा अन्य किसी प्रकार की कमी जाने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जायेगा एवं उस पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
पात्रता
पी.एल.वी चयन करते समय यदि अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होते है तो उन्हें शार्ट लिस्टिंग साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा। पी.एल.वी. चयन हेतु अजा/जजा व अन्य पिछडा वर्ग के आवेदकों के संबंध में भी सुनिश्चित किया जायेगा व महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी।
निम्नांकित व्यक्ति भी पी.एल.वी. के पद पर कार्य करने हेतु आवेदन कर सकते है एवं उन्हें भी प्राथमिकता दी जावेगी
1. शिक्षक (सेवानिवृत शिक्षक सहित)
2. सेवानिवृत सरकारी सेवक तथा वरिष्ठ नागरिक
3. समाज कल्याण में परास्नातक स्तर के विद्यार्थी तथा शिक्षक
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
5. चिकित्सक
6. विद्यार्थी तथा कानून के विद्यार्थी (अधिवक्ता के रूप में नामांकन से पूर्व)
7. गैर-राजनीतिक संस्था के सदस्य जो सेवा भावना से चलने वाले गैर सरकारी संस्था तथा क्लब के सदस्य।
8. अस्थानीय महिला सदस्य मंडल के सदस्य तथ स्वंय सहायता समूह के सदस्य।
9. अच्छा व्यवहार वाला लंबी सजायाफ्ता कैदी।
10. कोई अन्य व्यक्ति जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा तालुका विधिक सेवा समिति पैरा लीगल वॉलिन्यटर्स के रूप में कार्य के लिए उचित समझती है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ने बताया कि आवेदक पी.एल.वी के आवेदन पत्र का प्रारूप जिला न्यायालय की वेब
फॉर्म यहां से डाउनलोड नोटिफिकेशन करे
https://districts.ecourts.gov.in/india/rajasthan/barmer/notification
तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालोतरा के कार्यालय तथा जानकारी जिले के समस्त न्यायालयों के सूचना पट्ट से प्राप्त कर सकते है।