निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करावें-सामान्य पर्यवेक्षक
बाड़मेर। सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा रंजन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय, सतर्कता एवं जिम्मेदारी से कार्य करें। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने अनुभागों से संबंधित दायित्वों का निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पालन किया जाना सुनिश्चित करें।
सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा रंजन मंगलवार को लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक को संबोधित कर रही थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर की गई तैयारियों एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए।
श्रीमती रंजन ने बैठक में चुनाव संचालन, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, सामान्य व्यवस्था, प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी, पैड न्यूज, मतपत्र मुद्रण, डाक, आईटी, मतदान सामग्री, रूटचार्ट, संचार व्यवस्था, ईवीएम, मतदान/मतगणना दल सहित सभी प्रकोष्ठों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होनें मतदान दलों के प्रशिक्षण, सी-विजिल एप, एनजीआरएस पोर्टल की सतत् निगरानी के साथ सूचना संप्रेषण एवं नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित करने की बात कही।
उन्होंने आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत प्रकोष्ठ से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में शिकायतों का निस्तारण एवं कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एफएसटी तथा एसएसटी द्वारा प्राप्त शिकायतों को पूरी गंभीरता के साथ निस्तारित किया जाना चाहिए। सामान्य पर्यवेक्षक ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के संबध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत गत विधानसभा चुनावों में न्यूनतम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध रूप से विशेष प्रयास किये जाए। मतदाता पर्चियां समयबद्ध रूप से मतदाता के हाथ में पहुंचना सुनिश्चित किया जाए।
सोशल मीडिया पर रखें विशेष नजर
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में सोशल मीडिया चुनाव प्रचार का एक अहम हिस्सा है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक और भड़काने वाली सामग्री पोस्ट नहीं की जानी चाहिए। पुलिस प्रशासन इस तरह की गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस तरह का मामला सामने आने पर आपत्तिजनक सामग्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाकर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार हेतु चलाए जा रहे विज्ञापनों की भी निगरानी की जाए। प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नजर रखें।
होम वोटिंग से कोई भी पात्र मतदाता ना रहे वंचित
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा की 14 अप्रैल से शुरू होने जा रही होम वोटिंग से कोई भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रूप से संपन्न होनी चाहिए। 85 वर्ष की आयु से ऊपर तथा 40 प्रतिशत दिव्यंगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग के माध्यम से मतदान करने में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।
आपराधिक तत्वों को किया जाए पाबंद
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जागरूकता गतिविधियों के साथ-साथ भय मुक्त वातावरण निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होनें सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आपराधिक तत्वों को पाबंद करवाने हेतु दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूक्ष्म स्तर पर निगरानी हो तथा उन्हें वेब-कास्टिंग से जोड़ा जाए। नकद, शराब वितरण जैसा कोई कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संधारित रहे तथा सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रत्येक घटना पर नजर रखें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने ऑब्जर्वर प्रकोष्ठ, सिंगल विण्डो प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, ईवीएम व वीवीपैट संग्रहण व्यवस्था एवं वितरण, चुनाव भंडार, रसद, पीओएल, वाहनों का अधिग्रहण, रूट चार्ट के संबध में जानकारी प्राप्त की। बैठक के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जिले में हुई सीजर की कार्यवाही, नाकाबंदी सहित शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत, सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं निर्वाचन से जुडे अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

