बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शपथ दिला मतदान करने का आह्वान किया गया।
पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, स्वीप सहयोगी भंवरा राम झुरिया, जिला प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा पचपदरा विधानसभा के समस्त 253 बूथों पर मिशन 75 प्लस को सफल बनाने के लिए मतदाताओं को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान लो टर्न आउट बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बी ए जी ग्रुप, छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार- प्रसार हेतु व्यापक स्तर पर मतदाता शपथ दिलवाकर, रंगोली एवं रैली का आयोजन करके, मेहंदी प्रतियोगिता एवं भाषण, लेखन, गायन प्रतियोगिताओं के द्वारा सफलतापूर्वक का मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं ने अपने परिवार, पड़ोस, रिश्तेदारों को आगामी 26 अप्रैल को अधिकाधिक संख्या में मतदान करने को प्रेरित करने क्या आह्वान किया गया।

