बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर एवं भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत बाड़मेर व बालोतरा जिले में मतदान केन्द्र स्थापित विद्यालयों सहित मतदान दलों के रूकने तथा मतदान संबंधी कार्यों में प्रयुक्त विद्यालयों में 25 अप्रैल को स्थानीय अवकाश घोषित किया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए बाड़मेर व बालोतरा जिले के वे विद्यालय जिनमें मतदान केन्द्र स्थापित है तथा मतदान दलों के रूकने तथा मतदान संबंधी कार्य सम्पन्न किया जाना हैं, उन विद्यालयों में 25 अप्रेल, 2024 को स्थानीय अवकाश रहेगा।
मतदान केन्द्र स्थापित विद्यालयों व मतदान संबंधी कार्यों में प्रयुक्त विद्यालयों में 25 अप्रेल को रहेगा स्थानीय अवकाश
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।