विख्यात श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला का शुभारंभ कल से

जिला कलक्टर झंडारोहण कर करेंगे शुभारंभ,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । विख्यात श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव झंडारोहण कर शुक्रवार को शुभारंभ करेंगे।
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर समुचित तैयारियां कर ली गई है। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव शुक्रवार को 12.30 बजे झंडारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 05 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

ये सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
उपखंड अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले में 05 अप्रैल को माता रानी भटियानी संस्थान जसोल द्वारा मरू गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। लोक कलाकार यूसुफ खान एंड पार्टी द्वारा भपंग वाद्य यंत्र के माध्यम से  भपंग वंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके साथ ही मेवाती लोकगीत, शिव भजन, लोक भजन, कलयुग भजन का भी आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में गुजरात की कच्छ टीम द्वारा कच्छ नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि 06 अप्रैल को परियोजना निदेशक आत्मा बाड़मेर (उप निदेशक कृषि विस्तार बाड़मेर) एवं दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड  के सहयोग से उगमराज दयाराम एंड पार्टी द्वारा कुचामनी ख्याल एवं जगदेव कंकाली नाटक का मंचन किया जाएगा। 07 अप्रैल को जल प्रदूषण निवारक इकाई (ट्रीटमेंट प्लांट) खेड़ रोड़ के सहयोग से भोमाराम एंड पार्टी द्वारा मतदाता कार्यक्रम सहित स्वागत गीत (केसरिया बालम पधारो म्हारे देश), रामदेवजी के भजन, लोक भजन, राजस्थानी लोक नृत्य, मातारानी भटियानी के भजन, फायर, पर्दा, भवाई मटकी, करनी माता की चिर्जा, मयूर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही सारंगी वादन, मूमल, झेड़र, काछबों, कुर्ज़ा और लोक नृत्य प्रस्तुत किए जायेंगे।
08 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सहयोग से मिठू खां एंड पार्टी द्वारा गणेश वंदना, माता रानी भटियानी के भजन, कानूड़ा, हिचकी, सारंगी और मोरचंग वाद्य यंत्रों से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला कार्यक्रम
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ 05 अप्रैल, शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के द्वारा झंडारोहण कर किया जाएगा। जिसमें 06 से 07 अप्रैल को पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 05 से 09 अप्रैल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 08 अप्रैल को सफेद चिट्ठी एवं पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!