संवेदना व्यक्त कर दिया हर संभव सहायता का आश्वासन
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को स्वर्गीय होमगार्ड खेमाराम की पत्नी इंद्रा देवी को सहायता राशि प्रदान की।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने स्वर्गीय होमगार्ड खेमाराम की पत्नी इंद्रा देवी एवं उनके बच्चो को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा अपनी संवेदना प्रकट की। साथ ही जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पटवारियों द्वारा संग्रहित की गई 59 हजार 120 रुपए की सहायता राशि सुपुर्द की।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय खेमाराम बेल्ट नंबर 218 जिला कलक्टर कार्यालय में होमगार्ड पद पर कार्यरत थे। जिनका 06 मार्च रात्रि को हृदयाघात से देहांत हो गया था।
