बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने सोमवार को जिला परिषद कार्यालय मंे संचालित डाक मत प्राकेष्ठ का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने डाक मत पत्र संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि मंे निष्पादित करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान डाक मत पत्र संग्रहण एवं मतगणना तक सुरक्षित रखने की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने निर्वाचन आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। डाक मत प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने डाक मत प्रकोष्ठ की ओर से संपादित किए जा रहे कार्यों के बारे मंे अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने होम वोटिंग के आवेदन एवं पोस्टल बैलेट तैयार करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। उन्हांेने रिटर्निंग अधिकारी की आईडी पर पैडेंसी का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी जैन को निर्वाचन आयोग की ओर से डाक मत पत्रांे के लिए जारी किए गए पोस्टल बड़ी एप के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह चांदावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भगवान बारूपाल, सहायक राजस्व लेखाधिकारी झूमर लाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

