पोस्टर, स्लोगन, रंगोली एवं फड़ से दिया मतदाता का संदेश
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार कनाना मेले में सोमवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।
पचपदरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीप नोडल अधिकारी प्रभु राम चौधरी, प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, विकास अधिकारी हीरा लाल, तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, स्वीप सहयोगी भँवरा राम झुरिया ने भाग लेते हुए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कनाना मेला स्थल पर पोस्टर, बैनर, बैज, स्लोगन तख्तियों से मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। साथ ही भगवती राव के द्वारा मतदाता जागरूकता गीतों के साथ फड़ से मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया गया।
इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगोली बना मतदाता जागरुकता का संदेश दिया।


