बीमार व घायल मवेशियों की जानकारी मिलने पर किसी भी वक्त निकल पड़ती शान्ति देवी गोदारा
सिवाना@डीपी न्यूज मीडिया
नागौर के बरजासर गांव मे दुखी पीड़ा से जूझ रहीं गाय के लिए शांति देवी बनी वरदान गाय के 7 माह की गर्भावस्था में अपना गर्भ गिर गया था गिरने के पश्चात गाय के बार-बार आलावा आना शुरू हो गया गाय के मालिक की आर्थिक स्तिथि कमजोर होने से स्थानीय लोगों एवं डॉक्टर इलाज करने की कोशिश की लेकिन गर्भ कोख में ज्यादा गड़बड़ी होने से गाय के अलाव यानी आंत आना नहीं रुकी इस अनुरूप गाय के मालिक ने जंभेश्वर पर्यावरण एवं वन्य जीव सोसाइटी जिला अध्यक्ष फलोदी फरसाराम गोदारा को सूचना दी और गाय के पीड़ा बहुत ज्यादा होने की अनुशंसा की तो गोदारा ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए मानव सेवा संस्थान की जोधपुर संभाग अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी भागीरथ राम गोदारा अर्जियाना सिवाना को सूचना देकर के गाय को संस्था की ओर से सहायता अनुरूप विश्व गौ चिकित्सालय नागौर भेजने की अनुशंसा की तो तुरंत प्रभाव से मानव सेवा संस्थान की संभाग अध्यक्ष श्रीमती गोदारा ने गौ सेवा संगठन को दूरभाष पर सूचना देकर के गाय को नागौर गौशाला में भेजने की जिम्मा उठाया और जिस पर गाड़ी किराया दवाई पट्टी का खर्चा अपनी और से वहन कर एंबुलेंस से रात 12:00 बजे बीमार गौ माता को बरजासर से नागौर विश्व चिकित्सालय में रेस्क्यू करवाकर शांति देवी स्वयं पहुंची। इस सेवा कार्य में वन्य जीव एवं पर्यावरण प्रेमी फरसाराम गोदारा व भागीरथ राम गोदारा का पूर्ण सहयोग रहा।
