रिपोर्टर :बाबुराम केनावत

रामजी का गोल फांटा पंचायत में नशे पर पूर्णतःपाबंदी

गुङामालाणी:-क्षेत्र के रामजी का गोल फांटा से राणाराम बैरड ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि हमारी पंचायत में छत्तीस कौम के मौजिज लोगों ने जमा-जागरण,रातिजोगा,रहवाण,ढूँढ,मायरा,शादी समारोह एवं मृत्युभोज सहित किसी भी सामाजिक,पारिवारिक या अन्य कोई भी छोटे बड़े कार्यक्रमों पर दारू,शराब,अफीम,डोडा,जर्दा,बीड़ी,सिगरेट,गुटका,तम्बाकू सहित विभिन्न प्रकार के नशे एवं डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का सर्व समाज ने अहम निर्णय लिया। सरपंच केसाराम कुकणा एवं उपप्रधान प्रतिनिधि खेताराम सियोल ने बताया कि नशा मुक्त हो हमारा गाँव रामजी का गोल नशे पर नकेल कसकर पूर्ण रूप से बंद किया जाए। मीडिया प्रभारी  राणाराम बैरङ ने बताया कि नशा नाश का द्वार है होली स्नेह मिलन एवं राजस्थान दिवस के इस सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर गाँव मुख्यालय पर आयोजित 36कौम के लोगों की अहम बैठक में सभी समाज के मौजिज मुखियाओ ने गाँव के विकास एवं शिक्षा को बढ़ावा देने तथा विशेष कर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।वार्ड पंच रामाराम बैरड ने बताया कि इस विशेष बैठक में आम लोगों की आम सहमति से यह निर्णय लिया गया कि कोई भी किसी भी कार्यक्रम पर किसी भी प्रकार के नशा नाम की चीज नहीं होगी।सर्व समाज ने नशा मुक्ति का फैसला ग्राम पंचायत रामजी का गोल फांटा के मौजिज लोगों ने विभिन्न सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में नशे से संबंधित सभी वस्तुओं के प्रचलन पर पाबंदी लगाते हुए केवल पारिवारिक बहन बेटियों को वस्त्र ओढावणी करने का फैसला लिया साथ ही उच्च डेसीबेल ध्वनि के संगीत के फुहड़ता भरे गानों और डीजे पर नियंत्रण स्थापित करना और  आगामी दिनों में अक्षय तृतीया पर बालविवाह के प्रति जागरूक होते हुए बालविवाह नहीं करना,सहित विभिन्न  सामाजिक कुरीतियों,कुप्रथाओं, बुराईयों को खत्म करने का बड़ा निर्णय लिया। मौजिज बैठक में सभी ने प्रस्ताव देकर बताया कि यदि कोई इन नियमों शर्तो का पालन नहीं करते हैं उल्लंघन करता है तो फिर इकावन हजार रूपये की दंड के रूप में पैलेन्टी लगाई जाएगी। वो पैलन्टी समाज सेवा,गोसेवा या शिक्षा के क्षेत्र में विधालय विकास में लगाई जाएगी।
इस अहम बैठक में सरपंच केसाराम कुकणा,उपप्रधान प्रतिनिधि खेताराम सियोल,सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुकणा,वार्ड पंच रामाराम बैरड,भागराम सारण,बाबुलाल जाखड,धर्माराम जाखड,जसाराम माचरा,तेजाराम सियोल,खुमाराम सियोल,डूगराराम,भीयाराम,जेठाराम, केसाराम,चिमनाराम,राजूराम,जीयाराम,हिमताराम,लुम्बाराम,विजय हुडा,राणाराम बैरड मीडिया प्रभारी सहित गांव के 36कौम के प्रमुख गणमान्य नागरिक एवं जागरूक लोग उपस्थित थे।

DP NEWS MEDIA

DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।

https://dpnewsmedia.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!