31 मार्च व 1 अप्रेल को अवकाश के कारण स्वीकार नहीं किए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव-2024 की नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन शनिवार को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष 2 अभ्यर्थियों द्वारा 3 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।
रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति की प्रक्रिया के तहत शनिवार को रविन्द्र सिंह भाटी और देवीलाल ने निर्दलीय के रूप में 3 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र 4 अप्रेल, 2024 तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय (न्यायालय कक्ष, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बाडमेर) में स्वीकार किए जाएंगे। 31 मार्च को रविवार तथा 1 अप्रेल (सोमवार) को वार्षिक बैंक खाता बन्दी होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा जिससे इन दोनों दिवसों पर नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
