मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा के निर्देश
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। हमारे समाज में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की घटनाओं में तेजी से वृद्धि देखी गई है। भारत की 10.6 प्रतिशत आबादी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की साथ जी रही है, फिर भी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की आवश्यकता वाले 76-85 प्रतिशत लोगों को कोई सेवा या सहायता नहीं मिलती है। यह उपचार की असंगत एकाग्रता, समुदाय आधारित सेवाओं की कमी और भेदभाव से उत्पन्न होता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजीव मित्तल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण विशेषकर विद्यार्थी कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता और परिवार की आकांक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के डर से सलत कदम उठा लेते है। इन परिस्थितियों के मद्देनजर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान और घटनाओं में कमी लाने हेतु मनोरोग केंद्र, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर और एमडीएम अस्पताल, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर में दो टेली-मानस सेल और एक मेंटोर सेल कार्यरत है। ये टेली मानस सेल टोल-फ्री, 24X7 हेल्प लाइन नंबर 14416 एवं 1800-89-14416 के माध्यम मानसिक तनाव/अवसाद/चिन्ता/आत्महत्या के विचार/नशा सबंधी समस्या /अन्य मानसिक बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को निशुल्क टोल फ्री हेल्प लाईन पर प्रशिक्षित दक्ष एवं मान्यता प्राप्त मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं (काउन्सलर) द्वारा कॉलर की पहचान की निजता (गोपनीय) रखते हुए परामर्श दिया जा रहा है। निःशुल्क और आवश्यकतानुसार उनकी अनुमति से फॉलो अप सेवाएं दी जाती है।
उन्होंने जिले के समस्त विभागों में टेली-मानस सेल, टोल फ्री 24×7 हेल्प लाइन नंबर 14416 एवं 1800-89-14416 को प्रदर्शित करने, व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जिले में आयोजित होने वाली जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठकों में नियमित रूप से जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।
मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं की सेवाएं लें – मित्तल
DP NEWS MEDIA
https://dpnewsmedia.in
DP NEWS :सच खबरें का... डीपी न्यूज मीडिया (ऑनलाइन समाचार) हम अपराध, दुर्घटना, शिक्षा, संस्कृति और विरासत की खबरें प्रदान करते हैं। हमारे पास समाचार पोर्टल एक मंच है, जो मुख्य रूप से वेब-आधारित है, जो चयनित प्रामाणिक स्रोतों से तथ्य एकत्र करता है। यह विशिष्ट व्यक्तियों को लक्षित करता है और उनके दृष्टिकोण में सहायता के लिए विश्वसनीय और वैध जानकारी प्रदान करके आमजन और सरकार का ध्यान आकर्षित करते है। सच पहलुओं को बताना ही हमारा परम कर्तव्य है।