रिपोर्टर : बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना : क्षेत्र में ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर में रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरी करने वाले बेरोजगार मजदूर परिवारों का लंबे समय से नरेगा पेमेंट जमा नहीं होने से मजदूर, बेरोजगार, व आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति दयनीय है। इन परिवारों को होली के पावन पर्व पर नरेगा पेमेंट का इंतजार था । जिससे अपने परिवार का गुजारा चला सके । लेकिन आज दिन तक नरेगा पेमेंट एक भी जमा नहीं हुआ जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है
गांव के मजदूर परिवारों ने संवाददाता को जानकारी देकर बताया कि अभी तक नरेगा के तहत एक भी पेमेंट जमा नहीं हुआ है जिससे हमें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है हमारी बात स्थानीय प्रशासन तक पहुंचाकर राहत प्रदान करावे
इनका कहना है–
हमारी तरफ से पेमेंट चढ़ा दिया गया है सरकार जमा करेगी तब आ जाएगा ।
ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर
हम कोशिश कर रहे हैं
सरपंच प्रतिनिधि रामलाल भादु
