संवेदनशील एवं वलनरेबल मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
आमजन भयमुक्त होकर करें मतदान – जिला कलक्टर
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार को बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों के निरीक्षण को पहुंचे।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया एवं उपखंड अधिकारी पदमा देवी, तहसीलदार प्रवीण चौधरी एवं विकास अधिकारी भंवरलाल साथ रहे।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बायतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहसील क्षेत्र बायतु की ग्राम पंचायत बायतु पनजी, कोलू, कोसरिया, माधासर व तहसील गिड़ा की ग्राम पंचायत कानोड़, सवाउ पदमसिंह व हीरा की ढाणी के संवेदनशील एवं वलनरेबल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान जिला कलक्टर ने मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए संबंधित बीएलओ एवं ग्राम विकास अधिकारी को मतदान दिवस को मतदाताओं हेतु मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त छाया और शुद्ध पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के पालना के साथ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों द्वारा मतदाता को मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीण जनों से संवाद कर मतदान दिवस पर भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने आम नागरिकों से शांतिपूर्वक व अधिकाधिक मतदान करने की अपील की।


