निर्मल कुमार (संपादक)
समस्त मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने की अपील
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर निशांत जैन ने रंगो और उल्लास के त्योहार होली की हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान करने की अपील की है l
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि होली के साथ-साथ देश के सबसे बड़े महा त्यौहार लोकतंत्र उत्सव लोकसभा आम चुनाव -2024 के लिए 26 अप्रैल को मतदान है। इसको हमें उत्सव की तरह मनाना है। उनके मुताबिक मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। देश एवं प्रदेश के विकास के लिए यह बेहद आवश्यक है कि प्रत्येक मतदाता मतदान दिवस के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होने अपील की है कि लोकसभा चुनाव 2024 में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें तथा एक सजग एवं जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर समस्त आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं जिससे मतदाता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। वृद्धजनों एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं, जिससे उन्हें मतदान में सुविधा होगी। उन्होंने समस्त मतदाताओं से विशेष अपील है कि 26 अप्रैल मतदान दिवस पर अपने घर से निकलें, मतदान के महत्व को ध्यान में रखकर मतदान केन्द्र तक पहुंचे तथा अपना बहुमूल्य वोट देकर अच्छे एवं सजग नागरिक होने का फर्ज निभाएं।
उन्होंने होली का त्यौहार मनाने के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में अपने घर पहुंचे प्रवासी मतदाताओं से भी अनुरोध किया है कि 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल अवश्य करें ।
