सिवाना/सुरेश कुमार
शहर के जय भारती पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय बस स्टैंड धीरा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल तथा विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोकाराम मेघवाल एवं अभय सिंह भायल भामाशाह हुकमा राम मेघवाल पोला राम मेघवाल तगाराम मेघवाल केशा राम देवासी माला राम मेगवाल रहे कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
विधार्थियों ने सास्कृतिक,देशभक्ति व नाटक मंचन के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह में 8वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को विदाई और 5वी, 8वी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को मोमेंटो प्रशस्ति पत्र कागज़ी फाइल देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विद्यालय हित में सहयोग व शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापकों अध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दौर में प्रधानाध्यापक रमेश कुमार विरास ने उपस्थित नागरिकों के समक्ष विधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य गहना है। शिक्षा के बिना मनुष्य जीवन पशु के समान है।
शिक्षा और ज्ञान का समावेश होगा वहीं सामाजिक सरोकार को कायम रहेगा। सुन्दर समाज का निर्माण होगा। परिवार संस्कारवान बनेगा। इनके अलावा सामाजिक लोगों ने व्याख्यान दिए। मंच का संचालन रमेश कुमार गर्ग ने किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता भैरा राम मेघवाल नगाराम सरगरा मांगा राम भील मांगी लाल गर्ग विरमा राम मेघवाल देवी सिंह भायल मोहनलाल मेघवाल सुरेश कुमार देवासी फुसाराम देवासी सहित विद्यालय स्टाफ देवाराम सूरज परमार भीमराज कंचन मंजू व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
