–नव युवा मतदाता कुंकम जैन ने पीपल के पते पर उकेरे वोट, 26 अप्रैल एवं वीएचए।
बाड़मेर। लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान मतदान करने का संकल्प लेने पर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से आनलाइन जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने शनिवार को युवा मतदाताओं को जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र प्रदान कर इसकी विधिवत शुरूआत की।
जिला कलक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं स्वीप नोडल सिद्धार्थ पलनीचामी ने नव मतदाता दीपिका सोनी, कुंकुम जैन, सोनल शेरा, गणेश गिरी एवं जूंजा राम को जागरूक मतदाता प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान नव युवा मतदाता कुंकम जैन ने जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन को मतदाता जागरूकता के लिए वोट, 26 अप्रैल एवं वीएचए को प्रदर्शित करती लीफ आर्ट भेंट की। जिला कलक्टर ने इस तरह के प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर स्वीप ईएलएसी नोडल अधिकारी जितेन्द्र बोहरा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चेतन तिवारी,स्वीप टीम सदस्य कैलाश ठाकूर, कुंजबिहारी जोशी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रकार के नवाचार किया जा रहे हैं। बाड़मेर जिले की नवीन पहल के तहत अब आमजन मतदान का संकल्प लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त जागरूक मतदाता ई प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि https://barmer.rajasthan.gov.in/pages/sm/sveep-program/certificate/0/0
वेबसाइट पर क्लिक कर लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने की शपथ ली जा सकती है। आनलाइन शपथ सबमिट करते ही प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा ज़िलों में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

