डीपी न्यूज मीडिया
31 अक्टूबर तक करवा सकेगें नवीनीकरण
बालोतरा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना पालनहार योजना में नवीनीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। बालोतरा जिले के जिन बच्चों का पालनहार योजना में नवीनीकरण नहीं करवाया गया है, वे 31 अक्टूबर तक अपना नवीनीकरण अवश्य करावे।
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत ने बताया कि पालनहार योजना में नवीनीकरण करवाने तिथि को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया है। उन्होंने बताया कि पालनहार 31 अक्टूबर तक नजदीकी ई-मित्र पर जाकर या पालनहार एप से 6 वर्ष से कम आयु के आगनवाड़ी में पंजीकृत तथा 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग स्कूल में नियमित पढ़ने वाले बच्चों की अंकतालिका या स्कूल अथवा आंगनवाड़ी में नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर बायोमेट्रिक करावे। ताकि पिछला बकाया भुगतान किया जा सके, अन्यथा पालनहार योजना के अन्तर्गत भुगतान नहीं किया जा सकेगा और आवदेन ऑटो क्लोज हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पालनहार स्वयं की होगी। जो बच्चे नियमित अध्ययनरत नहीं है, वह अपना नाम हटाने हेतु ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र लिखकर उक्त 8385879722 पर व्हाट्सएप करें।
