बिलिया पोकरण में रॉ वाटर रिजरवॉयर का परीक्षण कार्य प्रगति पर, 563 गांवों को मिलेगा पानी
बालोतरा। बिलिया पोकरण में रॉ वाटर रिजरवॉयर बन कर तैयार हो चुका है। वृहद परियोजना पोकरण फलसूण्ड बालोतरा-सिवाना के अन्तर्गत है बनाए गए 6000 मिलियन लीटर क्षमता के जलाशय का परीक्षण कार्य प्रगति पर है।
जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता मनु शर्मा ने बताया कि बिलिया पोकरण में बने रॉ वाटर रिजरवॉयर में जल की आवक प्रारंभ हो गई है । यह वृहद परियोजना पोकरण फलसूण्ड बालोतरा-सिवाना के अन्तर्गत आती है। जिसमें 6000 मिलियन लीटर पानी का स्टोरेज किया जाना संभव है। इस कार्य के पुरा होने से नहर बन्दी के दौरान इस योजना से जुड़े जैसलमेर, बाड़मेर व बालोतरा के 563 गाँवों एवं पोकरण, बालोतरा – सिवाना कस्बों का पेयजल वितरण सुचारू रखने में सहायता मिलेगी। इस योजना अन्तर्गत विभिन्न कारणों जैसे विद्युत आपूर्ति में बाधा, रॉ वाटर पाईप लाईन लिकेज इत्यादि के कारण जलापूर्ति में होने वाली बाधा में कमी आयेगी साथ ही जिले में पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।


