1 लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक दवा- डॉ. वांकाराम चौधरी
DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने जिले में 10 अगस्त आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से आईईसी प्रचार प्रसार हेतु आह्वान किया गया ।
सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान 10 अगस्त को आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के लगभग 1 लाख से अधिक लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जायेगी। पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा प्रदेश के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जायेगी। इस अभियान के दौरान छूटे बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए 17 अगस्त को मॉपअप दिवस आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा यह दवा खाने से नहीं छूटे।
सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थानों के सहयोग से सम्पूर्ण प्रदेश में यह कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान जैसे कार्यक्रमों में इन सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता बहुत आवश्यक होती है। उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता के उद्देश्य से संबंधित विभागों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एक वार्षिक कैलेण्डर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने एनीमिया मुक्त राजस्थान के तहत प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जाने वाले शक्ति दिवस के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
