DP NEWS MEDIA
बालोतरा। बालोतरा जिले में स्टेट हाइवे 139 भाड़खा कानोड़ पाटोदी नागाणा बोरानाडा सड़क के किमी 119/0 से 160/0 कुल 41 किमी. की लम्बाई में थोब से शिवनगरी तक के भाग का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता मुकेश जोशी ने बताया कि स्टेट हाइवे 139 के निर्माण हो जाने से पाटोदी, थोब, नेवरी, नागाणा इत्यादि गांवों का सम्पर्क जोधपुर से सीधा हो गया है। पूर्व में इस सड़क की स्थिति काफी खराब थी तथा बारिश के समय में यहां अक्सर आवाजाही बाधित हो जाती थी परन्तु अभी सड़क के इस भाग में कई स्थानों पर पुलिया निर्माण किया गया है जिससे आवागमन में किसी भी तरह की बाधा अत्यधिक बारिश की वजह से भी नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि नेवरी गांव में बारिश में यह सड़क अक्सर बाधित हो जाती थी तथा उपमार्ग बना कर आवाजाही की जाती थी परन्तु अभी यहीं पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया का निर्माण हो जाने से बिपरजॉय जैसे तुफान में भी आवाजाही बाधित नहीं हुई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड बालोतरा के द्वारा इस सड़क पर 41 किमी सड़क का निर्माण किया गया है। यह जोधपुर के लिए इन गांवों से सीधी सड़क है। इसके निर्माण से लोगों के कीमती समय की काफी बचत हुई हैं तथा जोधपुर से नागाणा माता मंदिर आने वाले भक्तों के लिए भी इस सड़क के निर्माण हो जाने से समय में काफी बचत हो रही है।
थोब सरपंच खीमाराम ने बताया कि पहले इस सड़क पर चलना काफी मुश्किल था काफी गड्ढे थे परन्तु अभी इसके निर्माण हो जाने से आसपास के क्षेत्र में जाना बहुत सुगम हो गया है।
नेतरी सरपंच पीराराम ने बताया कि बारिश के समय हमारे गांव में इस सड़क पर कई बड़े नाले चलते थे। जिसके कारण कई घंटों तक यहां आवाजाही बाधित रहती थी तथा कई बार बाईपास बनाना पड़ता था परन्तु अभी यहां पर पुलिया निर्माण हो जाने से आवागमन में बहुत सुविधा मिली हैं।

