DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र, पशु चिकित्सालय, विद्यालय, पटवार भवन एवं शमसान के लिए भूमि आंवटन किया।
जिला कलक्टर ने बुधवार को जिले में काफी समय से लंबित विद्यालय, पटवार भवन, पशु चिकित्सालय एवं शमसान घाट के लिए भूमि का आवंटन किया। भूमि आवंटन के अभाव में राजकीय भवनों का पुनः निर्माण एवं विकास कार्य बाधित हो रहे थे। काफी लंबे समय से लंबित भूमि आवंटन के प्रकरणों के निस्तारण से ग्रामीण जनों को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी बाबूसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सोहडा में मुक्तिधाम एवं पटवार भवन के भूमि आवंटन काफी समय से लंबित होने कारण नव निर्माण संभव नही था। जिला कलक्टर द्वारा पटवार भवन एवं शमसान के लिए भुमि आवटंन से ग्राम वासियों को काफी राहत मिलेगी।
कुडी सरपंच मानाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत में 45 साल पहले राजकीय माध्यमिक विद्यालय की स्थापना हुई थी। लेकिन भूमि आवंटन के अभाव में क्षतिग्रस्त विद्यालय में नव निर्माण संभव नही हो पा रहा था। जिला कलक्टर ने विद्यालय के लिए भूमि आवटंन कर गांव के विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त किया है। उन्होने भूमि आवटंन के लिए जिला कलक्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
