मोतीसरा: क्षेत्र के राउप्रावि डाबली में मंगलवार के दिन विद्यालय प्रांगण में एक पेड़ देश के नाम हरित पाठशाला के तहत विद्यालय में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीसरा सरपंच फतेह सिंह द्वारा पौधा लगाकर किया। इस दौरान स्कूल के प्रांगण में छात्र छात्राओं ने अनेक पौधे लगाए। संस्था प्रधान अचलाराम बामनिया ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताया कहा कि पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए हमें प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए। प्रतिवर्ष बच्चों को स्कूल में सिखाया जाता है कि हमें वृक्षारोपण करना चाहिए। परंतु बच्चों को पूर्ण रुप से यह सिखाया जाना चाहिए कि हमें प्रति सप्ताह या महीने में एक ना एक पौधा अपने घर के आस-पास जरूर लगाना चाहिए। अगर हम इस बात को तेजी से नहीं सोचेंगे तो हम पृथ्वी और पर्यावरण की रक्षा नहीं कर पाएंगे। मौके पर स्कूल के परिसर में विविध प्रकार के छायादार वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर बच्चों के साथ अध्यापक संस्था प्रधान अचलाराम, भोमाराम, पूरनराम, कौशल्या,अर्चना मीना,पूजा शर्मा, नेनाराम, पत्रकार निर्मल मोतीसरा व ग्रामीण उपस्थित रहे।

