DP NEWS MEDIA
बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर सुधार किए जा रहे है। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार से आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
इसी क्रम में सोमवार को राजकीय नाहटा चिकित्सालय में डायलिसिस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस दौरान पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिले। उन्होंने कहा कि बालोतरा जिला मुख्यालय पर डायलिसिस सुविधा प्रारम्भ होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवात ने बताया कि अब किडनी के मरीजों को इलाज के किया जा सकेगा, उन्हे जोधपुर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय के साथ पैसों की भी बचत होगी।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, डॉ. वांकाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. राणुलाल खत्री, डॉ. गौतम चंद जीनगर, मदन चौपडा, भवानी सिंह टापरा, उमाराम पटेल, दुर्गाराम नर्सिंग ऑफिसर, रामचन्द्र जोगावत, मदनेश पंवार, विजयसिंह बीपीएम समेत गणमान्य जन उपस्थित रहे।

