DP NEWS MEDIA
किग्स विला मेरिज गार्डन में आज आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा बढ़ी हुई राशि पेंशनर्स के खातों में हस्तातंरित करेंगे
बालोतरा। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा गुरूवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को वर्चुअली संबोधित करने के साथ उनसे संवाद करेंगे। इस दौरान डीबीटी के माध्यम से बालोतरा जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई राशि हस्तातंरित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का जिला स्तरीय कार्यक्रम किग्स विला मेरिज गार्डन में गुरूवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों को वर्चुअली राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कर पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग अथवा वेब कास्टिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान बालोतरा जिले के पेंशनर्स के खातों में डीबीटी के माध्यम से बढ़ी हुई राशि का हस्तातंरित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 1 अप्रैल 2024 से प्रति माह 150 रुपए की अभिवृद्धि करते हुए 1150 रुपए प्रति माह की पेंशन राशि लाभार्थियों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तानांतरित की जाएगी।
समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी को नोडल अधिकारी, उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम के लिए संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय के साथ ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित व्यवस्था एवं अधिकाधिक लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
