DP NEWS MEDIA
बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिन्धियों की ढाणी, मण्डापुरा के लिए भूमि का आवंटन किया।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बालोतरा की मांग पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सिन्धियों की ढाणी, मण्डापुरा (नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय) के भवन व खेल मैदान हेतु शिक्षा विभाग को को आवंटित की गई।
संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा ने सरपंच डालाराम प्रजापत और ग्रामीण जन को भूमि आवंटन आदेश की प्रति दी।
सरपंच डालाराम प्रजापत ने बताया कि पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सिंधियो की ढाणी की स्कूल ओरण की अंदर बनी हुई थी। जिससे ग्रामीणों को बहुत समस्या हो रही थी। विद्यालय जर्जर हालत में होने पर भी अन्यत्र भूमि नही होने के कारण भवन निर्माण में समस्या आ रही थी। अब विद्यालय की भूमि आवंटित होने से विद्यालय के लिए नई बिल्डिंग की स्वीकृति होगी। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को फायदा होगा।
सरपंच डालाराम प्रजापत, स्थानीय निवासी रोशन अली एवं यूसुफ आजाद ने विद्यालय के लिए भूमि आवंटन पर जिला कलक्टर का धन्यवाद किया।
