DP NEWS MEDIA
व्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश
बालोतरा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र मेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मायलावास एवं मजल का निरीक्षण किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों की जानकारी प्राप्त की। आगामी मानसून सीजन के मद्देनजर पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मलेरिया और डेंगू के बचाव उपाय करने के साथ सर्वे कर जल भराव वाले क्षेत्रों में दवाइयों के छिड़काव किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पीने के पानी में टेमिफोस डालने की सलाह दी। साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राज श्री योजना में वंचित महिलाओं को त्वरित भुगतान करने की हिदायत दी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मुलजी की ढाणी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए।
मेली उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मजल में निरीक्षण दौरान अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए।

