प्रवीण सिसोदिया (रिपोर्टर)
मोकलसरविद्या भारती विद्यालय भगवान पार्श्वनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक मोकलसर व पूर्व प्राथमिक भाग मोकलसर गाँव में नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ यज्ञ के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती व मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
प्रधानाचार्य नरेंद्र व्यास ने बताया कि यह यज्ञ पंडित कुलदीप दवे के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। जिसमें उनके द्वारा मंत्रोच्चार किया गया व विद्यालय के सभी भैया- बहिनों तथा आचार्यों ने यज्ञ में सकारात्मक सोच व पवित्र भाव से आहुतियां दी।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य चैनाराम माली,सूर्यप्रताप सिंह बालावत, शंभूदान चारण, नरपत कुमार माली, चैनाराम बामणिया, दुर्गा कुमारी, शिल्पा कुमारी, खुशबू दवे, कांतिलाल, मीठालाल, रवीना कुमारी,अंजली परमार व खुशबू बालावत उपस्थित रहे।

