रिपोर्टर: बाबुराम केनावत (जिला ब्यूरो)
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज मीडिया।स्थानीय कस्बे में स्थित आदि गौड़ ब्राह्मण समाज भवन में गुरुवार को समाज भवन में छत पंखे भेंट किए, धनराज सिडोलिया ने बताया कि,1, कालूराम सिडोलिया,2, हेमराज सिडोलिया,3, देवीलाल सिडोलिया,4, मंगलाराम सिडोलिया,, प्रहलाद सिडोलिया की याद में छत पंखे भेंट किए,इस अवसर पर जोगाराम,सिडोलिया ने चिमनाराम सिडोलिया की याद में, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज धोरीमना कों छत पंखे भेंट कर अनूकरणिय उदाहरण पेश किया,इस अवसर पर, धोरीमन्ना आदि गौड़ नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामलाल गौड़, पेंटर उदय बबेरवाल, समाज के कोषाध्यक्ष रामाराम सिडोलिया ने सभी दानदाताओं भामाशाहों का आभार प्रकट किया,व हर समय सहयोग का आवाहन किया ।
