रिपोर्टर :बाबुराम केनावत(जिला ब्यूरो)
धोरीमन्ना@डीपी न्यूज मीडिया।विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना के प्रांगण में परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन सफल हुआ । पधारे हुए अतिथियों द्वारा मां शारदा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य नारायणदास माली ने आये हुए अतिथियों का परिचय करवाकर विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर परीक्षा परिणाम घोषित किया।जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले भैया बहिनों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही सहगतिविधि शारीरिक शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, अनुशासन, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, सेवा निधि,बस्ता प्रतियोगिता, गणवेश प्रतियोगिता,सर्वाधिक स्वच्छ, शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले, शिशु नगरी मेला, विज्ञान मेला ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले भैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेज सिंह चौहान ने बताया कि जो वर्ष भर मेहनत करते है उन छात्रों का कक्षा में स्थान लगता है,जो छात्र समय का ठीक प्रकार से सदुपयोग करते हैं एवं संस्कारवान होते हैं वे किसी न किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा स्थापित करते हैं। इस अवसर पर उपसमिति धोरीमना के अध्यक्ष सुरेश कुमार गीगल, उपाध्यक्ष भीमराज सोनी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मालू , उप समिति सदस्य गोपाल भार्गव, सावित्री जाजू, सुरेश कुमार पुंगलिया, बीरबल जाणी, धनराज सिडोलिया, , धनश्याम गौड़,सहित विद्यालय के अभिभावक , पूर्व छात्र,आचार्य आचार्या, छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राणुलाल जैन ने किया गया।
विद्यालय के प्रभारी जय किशन बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को प्रांतीय प्रधानाचार्य बैठक लंगेरा बाड़मेर में संपन्न हुई जिसमें आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक धोरीमना को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने , प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में प्रांत में चौथा स्थान प्राप्त करने एवं सेवा निधि संग्रह में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रांत की ओर से सम्मानित किया।
आभार एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

