प्रवीण सिसोदिया
मोकलसर@डीपी न्यूज मीडिया विद्या भारती विद्यालय भगवान पार्श्वनाथ आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक मोकलसर में सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का कार्यक्रम विद्यालय प्रबन्ध समिति के सेवा प्रमुख लालचन्द जी राणावत व शैक्षिक प्रमुख रिन्कूजी के सानिंध्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता व सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वन्दना कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।व परीक्षा प्रमुख शम्भूदान जी चारण द्वारा सर्वसम्मति से परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र व्यास ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान भैया-बहिनो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।जैसे-विद्यालय में प्रथम स्थान, कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान,कक्षाशः गणवेश व बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,कक्षाशः सर्वाधिक स्वच्छ भैया-बहिन,कक्षाशः सर्वाधिक उपस्थिति,सेवा निधि संग्रह में विशिष्ट योगदान देने वाले भैया-बहिन,विद्यालय व्यवस्थाओ में सहयोग देने वाले भैया-बहिन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रबन्ध समिति के सेवा प्रमुख लालचन्द जी राणावत ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम को अच्छा रखने में सहयोग प्रदान करने वाले आचार्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया व भैया-बहिनो को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।आपने जीवदया रक्षार्थ पक्षियों के लिए परीन्डे लगाने का आग्रह किया।
व शैक्षिक प्रमुख रिन्कूजी ने बालकों के विकास में विशेष रूप से योगदान देने वाले सभी आचार्यों के कार्यों की प्रशंसा की।उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले भैया-बहिनो का भी आभार व्यक्त किया।
विद्यालय समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी आचार्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

