सुरेश कुमार (सह संपादक)
प्रेरणा – माता पिता बहन एवं गुरुजन ,लक्ष्य – आईएएस
रमणीया. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की ओर से इंटर 1st एवं 2nd ईयर का रिजल्ट 24 अप्रैल को ऑनलाइन माध्यम से घोषित किया गया।स्टूडेंट हाई स्कूल हैदराबाद की छात्रा अंकिता राजपुरोहित ने तेलगाना में बाहरवीं बोर्ड में 93% अंक हासिल कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया। अंकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, बड़ी बहन व गुरुजनों को दिया। पिता रूप सिंह को अपनी बेटी पर नाज हैं। वे कहते है कि बेटियों का आज हैं,यह अंकिता ने साबित कर दिया है । रमणीया निवासी अंकिता की मां गृहणी है। परिवार में दो भाई तीन बहने हैं। आपको बता दें कि छात्रा अंकिता राजपुरोहित ने दसवीं बोर्ड में 98% अंक प्राप्त किए थे। छात्रा अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि प्रत्येक बच्चे का एक उद्देश्य (लक्ष्य) होता है और वो उसे पाना चाहता है। इसी तरह से, मैं एक आई.ए.एस. अधिकारी बनना चाहती हूँ। एक दिन मैं आई.ए.एस. बनूंगी क्योंकि इसके लिए मैं दृढ़ संकल्प के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूँ।
