पहली बार मत करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र से किया सम्मानित
स्काउट एवं एनसीसी छात्र छात्राओं ने दी अपनी सराहनीय सेवाऐं
बाडमेर. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर बालोतरा जैसलमेर संसदीयक्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2024 आज शान्तिपुर्वक संपन्न हुए।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बाड़मेर बालोतरा जैसलमेर संसदीयक्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को विशेष सुविधाएं प्रदान करते हुए मतदान करनें को प्रेरित किया गया। जिसके अर्न्तगत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 08-08 मतदान केन्द्र महिलाओं एवं युवाओं तथा 01 मतदान केन्द्र विशेष योग्यजन प्रबन्धित मतदान केन्द्र बनाए गए। जहां महिला, दिव्यांग एवं युवा मतदान अधिकारियों पूर्ण विश्वास के साथ कमान संभालते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपुर्ण मतदान सम्पन्न करवाया।
मतदाताओं को लुभाने को बनाये ग्रीन एवं युनिक मतदान केन्द्र
जिले में मतदान दिवस मतदाताओं को लुभाने एवं अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं के लिए ग्रीन एवं युनिक मतदान केन्द्र बनाये गये। जिसमें ग्रीन कारपेट बिछा मतदाताओं का स्वागत किया गया। साथ ही मूलभूत आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। प्रवेश द्वार को गुब्बारों से सुसज्जित किया गया। जहां मतदाताओं ने अति उत्साह दिखाया अपने अमूल मत डाला।
हैप्पी ऑवर्स में मतदाताओं बढ चढकर लिया भाग, किया वृक्षारोपण
निर्वाचन आयोग ने नवाचार के रुप में मतदान के दिवस प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक मतदान करने वाले मतदाताओं को निर्वाचन विभाग का प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उनसे मतदान केन्द्र पर वृक्षारोपण भी करवाया गया। यही नहीं युवा मतदाता जिन्होंने पहली बार मत डाला उन मतदाताओं को भी निर्वाचन विभाग का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। पहली बार मतदान करने के उपलक्ष में युवा मतदाताओं को निर्वाचन विभाग का प्रमाण-पत्र दिया। इस नवाचार के लिए निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन की प्रशंसा की।
स्काउट एवं एनसीसी छात्र छात्राओं ने दी अपनी सराहनीय सेवाऐं
लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिले में आयोजित मतदान के दौरान स्काउट एवं एनसीसी छात्र छात्राओं ने अपनी सेवाऐं देकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्काउट एवं एनसीसी छात्र छात्राओं ने अपने मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजन को मतदान केन्द्र पर लाकर मतदान करवाने एवं पुनः उनके गंतव्य स्थल तक पहंुचाने का पुनीत कार्य किया। इसके साथ उन्होने मतदाताओं को पानी पिलाकर अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया।
दिव्यांगजन एवं महिलाओं ने लोकतन्त्र के महापर्व में निभाई अपनी सहभागिता
लोकसभा आम चुनाव में दिव्यांगजन और महिलाओं ने अपने मतदान केन्द्र पर मतदान कर लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करवाई। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त मतदान केन्दा्रे पर व्हील चेयर उपलब्ध करवाई गई ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई महसूस ना हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
नवविवाहित जोड़ों ने निभाई लोकतन्त्र की रस्म
मतदान के दौरान मतदान केन्द्रों पर नव विवाहित जोड़ों द्वारा मतदान किया गया। इस दौरान उन्होने राजस्थानी लोक संस्कृति की वेशभूषा पहन मतदान केन्द्र पर आकर मतदान दिवस पर शादी से पुर्व लोकतन्त्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान कर लोकतन्त्र की रस्म को निभाया।
आवश्यक सेवाओं से सुसज्जित रहे मतदान केन्द्र
मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो, को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त मतदान केन्द्रों पर शुद्ध पेयजल, पर्याप्त छाया, व्हीलचेयर, रैम्प, शौचालय इत्यादी आवश्यक सेवाओं को उपलब्ध करवाया गया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगजन और दृष्टिबाधित मतदाताओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करा शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।






