बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए ई.वी.एम. कमीशनिंग का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। कमीशनिंग का कार्य सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा तकनीकी विशेषज्ञों की देखरेख में किया जा रहा है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने ई.वी.एम. कमीशनिंग कार्य का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र की ई.वी.एम. मशीनों के कमीशनिंग का कार्य राजकीय राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में बाडमेर जिले के 2254 एवं जैसलमेर जिले के 387 मतदान केन्द्रों सहित कुल 2641 मतदान केन्द्रों हेतु 3169 बैलेट यूनिट (बीयू), 3169 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 3433 वीवीपैट मशीनों की कमीशनिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि बुथवार आवंटित सभी मशीनों को कमीशनिंग के अन्तर्गत वास्तविक मतदान के लिए तैयार कर स्ट्रॉग रूम मे रखकर सील कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 प्रतिशत मशीनों पर 1000 वोट डालकर मॉक पोल किया जाएगा।
ई.वी.एम. कमीशनिंग के दौरान संबंधित पार्टी के उम्मीदवार एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

