डीपी न्यूज़ मीडिया
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना: शहर में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल प्रखण्ड धोरीमना के संयुक्त तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आलमजी मंदिर से शोभयात्रा प्रारम्भ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुये होली चौक पर समापन हुआ। भगवा दुप्पटे और भगवा झंडो के साथ राम भजनों से पूरा नगर गुंजायमान हो गया।मातृशक्ति ने भारी संख्या में भाग लिया। इस दौरान विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष बालूराम राजपुरोहित प्रखंड सरक्षंक महेंद्र राठी प्रखंड मंत्री बीरबल जाणी, बजरंग दल संयोजक महेश राजपुरोहित, कार्यक्रम संयोजक श्यामसुन्दर दर्जी, उपाध्यक्ष गौतम माली, दिनेश लालन सरपंच मनोहर विश्नोई, जयकिशन भादू,गोपाल भार्गव अनंतराम भंवार, पवन बोहरा पुखराज पुंगलिया भागीरथ पुंगलिया सहित मातृशक्ति व प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया ।

