–चुनाव का पर्व-देश का पर्व, 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया।जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन एवं स्वीप नोडल अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी ने सोमवार को मतदान कुमकुम पत्रिका विमोचन कर मतदाताआंे से 26 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्हांेने प्रवासी मतदाताआंे से भी अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने का अनुरोध किया है।
जिला कलक्टर कार्यालय मंे सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन,स्वीप नोडल अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी एवं स्वीप कॉर्डिनेटर डा. मुकेश पचौरी ने कुमकुम पत्रिका का विमोचन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी जैन ने बताया कि मतदाता जागरूकता गतिविधियांे के तहत नवीन पहल करते हुए मतदान कुमकुम पत्रिका के माध्यम से आमजन से 26 अप्रैल को प्रातः 7 से शाम 6 बजे तक मतदान करने की अपील की गई है। इसको सोशल मीडिया के माध्यम से अधिकाधिक मतदाताआंे तक पहुंचाया जाएगा। ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। मतदाता कुमकुम पत्रिका मंे बाड़मेर का मान रखते हुए सबसे पहले मतदान करने का अनुरोध जिला निर्वाचन अधिकारी,स्वीप नोडल अधिकारी, समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी, बूथ जागरूकता समूह एवं संबंधित मतदान दल की ओर से किया गया है। वहीं समस्त नव मतदाताआंे की ओर से मीठी मनुहार के तहत चुनाव मंे वोट देवा जरूर पधारजो सा का निवेदन किया गया है। इस पर मतदाताआंे की सहुलियत के लिए मतदाता सूची मंे अपना नाम देखा क्या, ई-पिक,मतदाता सेवा पोर्टल एवं वोटर हैल्प लाइन डाउनलोड करने के लिए क्यू आर कोड प्रदर्शित किए गए है। इस दौरान स्वीप प्रकोष्ठ टीम सदस्य कैलाश ठाकुर, कुंजबिहारी जोशी, विष्णुदत एवं किशोर सिंह उपस्थित रहे।

