निर्मल कुमार (संपादक)
बाड़मेर@डीपी न्यूज मीडिया। लोक सभा चुनाव 2024 के मध्यनजर जिले में द्वितीय चरण में 26 अप्रेल 2024 को मतदान किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले में गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं की सुविधा हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 26 अप्रैल 2024 को मेडिकल किट की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। जिसमें ओआरएस एवं आवश्यक दवाईयां शामिल है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
–