निर्मल कुमार (संपादक)
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। पचपदरा सहायक निर्वाचक अधिकारी राजेश कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की अपील के साथ मतदाता पहचान पर्चियां एवं निर्देशिकाओं का वितरण किया गया।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रभुराम चौधरी, स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी एवं स्वीप सहयोगी भंवराराम झुरिया ने सोमवार को बालोतरा लघु उधोग व्यापार मंडल से 26 अप्रैल, मतदान दिवस पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक बालोतरा औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की अपील की गई। साथ ही उनसे आग्रह किया गया कि बालोतरा लघु उद्योग व्यापार मंडल अपने स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी भागीदारी निभाएं।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रभुराम चौधरी ने बताया कि पचपदरा विधानसभा के सभी 253 बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पहचान पर्चियां एवं निर्देशिकाओं का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करते हुए मतदाताओं को निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित करवाया जा सके।


