डीपी न्यूज मीडिया डेस्क
बालोतरा। जिले में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में उपखंड अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने एक ही लोकेशन पर तीन या अधिक मतदान केंद्रों, एक ही बूथ पर 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों एवं विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक उपखंड पर सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शेडों एरिया वाले मतदान केंद्रों पर वायरलेस सुविधा उपलब्ध करवाने एवं ऐसे मतदान केंद्र जहां विद्युत कनेक्शन नहीं है, वहां वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन के साथ विजिट कर भय मुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने डोर टू डोर एपिक कार्ड वितरण करने की।व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होम वोटिंग पर जाने वाले मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्वाचन दौरान नियंत्रण कक्ष को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन पर्याप्त छाया और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सभी उपखंड अधिकारियों ने चुनाव पूर्व तैयारियों से अवगत करवाया।
बैठक दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, जिला पुलिस उपअधीक्षक धमेंद्र यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान समेत सभी उपखंड अधिकारी उपस्थित रहे।


