रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
धोरीमन्ना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मैयों का तला, शोभाला जेतमाल में राजस्व ग्राम मेघवालों का तला में सन् 2021 में हर वर्ष होली की रेवाण में दान पुण्य के तहत एक नारियली कबूतर चुग्गा हेतु एवं दुसरी नारियली गौ-दान हेतु करने की अपील इस क्षेत्र के सिरमौर समाजसेवी डॉ. भैराराम चौहान, जिला अध्यक्ष अखिल भारत अनुसूचित जाति समन्वय परिषद बाड़मेर के प्रयासों से श्री गणेश किया गया । जो कि इस दान पुण्य की रुपरेखा निर्धारण में भरपूर सहयोगी – लाधुराम परिहार, जेठाराम चौहान, भंवराराम परिहार, टिकमाराम चौहान, शंकरलाल चौहान, बाबूराम चौहान, भंवरा राम चौहान, रामाराम चौहान, भागीरथराम चौहान, वभूताराम चौहान, किशन चौहान, भारुराम पंवार, अमृताराम पंवार, रेशमाराम जोगचंद, गोमाराम जोगचंद , डालूराम गोदारा, मूलाराम गोदारा, मोटाराम गोदारा, आदूराम गोदारा, लूम्भाराम सियोल , जोगाराम सियोल, मंगलाराम भील, गोरखाराम भील, पेमाराम भील इत्यादि रहे थे । जो भी इस तरह का सर्व प्रथम दान पुण्य कबूतर चुग्गा हेतु की नारियली की बोली 63 किंवटल बाजरी चुतरोणी गोदारा परिवार ने भरपाई की थी उसके बाद सन् 2022 में दूसरी बार दान पुण्य कबूतर चुग्गा हेतु की नारियली की बोली 55 किंवटल बाजरी धनोणी चौहान परिवार ने भरपाई दी थी। फिर सन् 2023 में तीसरी बार दान पुण्य कबूतर चुग्गा हेतु की नारियली की बोली 46.25 किंवटल बाजरी की स्वरुपोणी परिहार परिवार ने भरपाई की थी। अब चौथी बार सन् 2024 में कबूतर चुग्गा हेतु की नारियली की बोली 41 किंवटल बाजरी अमेदोणी पंवार परिवार ने घोषणा की है जो कि आगामी होली की रैवण में भरपाई की जायेगी। इस प्रकार ये दान पुण्य का सिलसिला जारी हुआ था इसके साथ गायों को दान पुण्य हेतु गौ-दान नारियली की शुरुआत सन् 2022 में हुई थी जिसमें सभी इस क्षेत्र के ग्रामवासी का भरपूर सहयोग मिला है,तथा सर्व प्रथम गौ-दान नारियली की बोली 102 मण चारा जोधाणी जोगचंद परिवार ने भरपाई दी थी। फिर दुसरी बार सन् 2023 में गौ- दान नारियली की बोली 102 मण चारा अमेदोणी पंवार परिवार ने भरपाई दी थी। अब तीसरी बार सन् 2024 में गौ-दान नारियली की बोली 165 मण चारा भारमलोणी सियोल परिवार ने घोषणा की थी जो कि आगामी होली की रैवण में भरपाई की जायेगी ये साक्षात् जानकारी डॉ. भैराराम चौहान.जिला अध्यक्ष, अखिल भारत अनुसूचित जाति समन्वय परिषद -बाड़मेर ने दी है।
